म्यूल खाते -साइबर ठगों के हाथ में बड़ा हथियार

डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन बैंकिंग आज वे सुविधाएं हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं.इन सुविधाओं ने घर बैठे ही हमारे कार्य पूर्ण कराने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है, किन्तु ये भी याद रखिये कि ये सुविधाएं ही हैं जिन्होंने साइबर ठगों को हमारे घर के साथ साथ हमारे बैंक अकाउंट तक में अनधिकृत घुसपैठ का अधिकार दे दिया है. कोई भी साइबर ठग सीधे तौर पर अपने नाम पर हमारे अकाउंट से पैसे नहीं लेता है बल्कि वह दूसरों के अकाउंट का इस्तेमाल करता है. ऐसे अकाउंट को म्यूल खाता कहा जाता है. यह वह बैंक अकाउंट होते हैं जो धोखे या लालच के जरिए इस्तेमाल में लिए जाते हैं ताकि जांच एजेंसी असली अपराधी तक न पहुंच पाएं. दरअसल म्यूल खाते वह बैंक अकाउंट होते हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी से हासिल पैसों को ट्रांसफर करने के लिए करते हैं. यह अकाउंट आम लोगों के ही होते हैं, जिन्हें साइबर ठग लालच देकर या धोखे से अपने इस्तेमाल में लेते हैं, और म्यूल खाते का इस्तेमाल कर साइबर ठग जो पैसे हमसे हड़पता है उसे बारी बारी से कई म्यूल खाते में ट्रांसफर करता है जिससे ...