कैसे रोकें अमिताभ बच्चन कॉलर ट्यून
( आओ रोकें अमिताभ बच्चन 🇨🇦🇱🇱🇪🇷 🇹🇺🇳🇪 )
देश में तेजी बढ़ते जा रहे साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने आम जनता में जागरूकता फैलाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को कॉल डायल से पहले साइबर क्राइम अवेयरनेस कॉलर ट्यून (Caller Tune) जोड़ने का निर्देश दिया है। इस कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में जनता को अनजान कॉल्स, लिंक या ओटीपी शेयर करने से बचने की सलाह दी जाती है। साइबर क्राइम का शिकार होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 डायल करने की सलाह दी जाती है. जिसे बार-बार सुनने से लगभग लोग परेशान हो चुके हैं, खासकर तब जब उन्हें इमरजेंसी कॉल करना होता है और ये कॉलर ट्यून लगभग 30-40 सेकंड अच्छी तरह से बर्बाद कर देती है.
ऐसे में अच्छी खबर यह है कि आप इस कॉलर ट्यून को एक बटन दबाकर आसानी से बंद कर सकते हैं।
➡️ कैसे रोकें अमिताभ बच्चन कॉलर ट्यून-
> राजस्थान पुलिस की सब-इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिक को शेयर किया है। जिसका तरीका बेहद आसान है, जिसे आप निम्न बिंदु फॉलो कर आजमा सकते हैं-
🌑 जब आप किसी को कॉल करें और साइबर क्राइम अवेयरनेस कॉलर ट्यून शुरू हो, तो अपने फोन का कीपैड या डायल पैड ओपन करें.
🌑 कीपैड का नंबर 1️⃣ दबाएं।
🌑 नम्बर 1️⃣ दबाते ही कॉलर ट्यून तुरंत बंद हो जाएगी और आपकी कॉल रिंग करने लगेगी।
यह ट्रिक फायदेमंद है विशेष रूप से उनके लिए जिन्हें बार-बार कॉल करनी होती हैं या इमरजेंसी में तुरंत बात करनी होती हैं । टेस्टिंग के दौरान ये ट्रिक iPhone पर पूर्ण रूप से कारगर पाई गई, किन्तु कुछ एंड्रॉयड फोन पर इस ट्रिक ने काम नहीं किया, क्योंकि किसी भी सर्विस का फोन पर काम करना या न करना टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है।
फिर भी आप ये ट्रिक फॉलो करें और अगर सफल हों तो पोस्ट क़े नीचे कमेंट करें.आपको कॉलर ट्यून बंद करने में सफलता प्राप्त हो, इसके लिए अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें 👍
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली)
Thanks to share nice post, number 1 दबाते ही caller tone बंद ho gai aur call ringing
जवाब देंहटाएंउत्साह वर्धन क़े लिए हार्दिक धन्यवाद 🙏🙏
हटाएं