5pit Trade एप्प - ALERT

5pit Trade एप्प-ALERT

@cybershalini

आम जनता के लिए सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसी द्वारा फिर से एक अलर्ट जारी किया गया है जिसमें एक और फर्जी ट्रेडिंग ऐप 5pit Trade को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की गई है। यह ऐप हू ब हू प्रसिद्ध 5paisa ऐप जैसा है, किन्तु यह एक फर्जी एप्प है और इसे साइबर अपराधियों द्वारा केवल उपयोगकर्ताओं के बैंक खातों को खाली करने के लिए बनाया गया है.

➡️ cyber dost I4C ने जारी किया अलर्ट-

सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत साइबर दोस्त ( Cyber Dost I4C ) ने इस फर्जी ऐप के खतरे के बारे में विशेष जानकारी साझा की है। जिसमें cyber dost ने बताया है कि इस ऐप को असली समझकर डाउनलोड करने वाले कई यूजर्स ने अपनी निजी और बैंकिंग जानकारी साझा कर दी है, जिससे स्कैमर्स द्वारा आसानी से उनका अकाउंट खाली किया जा सकता है.


➡️ बैंक अकाउंट बचाने को करें uninstall-

साइबर दोस्त ने स्पष्ट रूप से सभी यूज़र्स को चेतावनी दी है कि अगर आपने अपने फोन में 5pit Trade ऐप को install किया है तो तुरंत इसे uninstall  कर दें। इसके साथ ही ऐप को uninstall करने से पहले उसमें से अपनी बैंक डिटेल्स हटा लें क्योंकि यह फर्जी ऐप अपने लोगो और नाम से 5paisa ऐप के जैसा दिखता है और यूज़र्स में एक सही एप्प होने का भ्रम पैदा करता है.

➡️ cyber dost ने की यूज़र्स से अपील-

अपनी एक पोस्ट में साइबर दोस्त ने यह सूचना भी दी है कि इस ऐप का एपल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध होना बेहद गंभीर स्थिति उत्पन्न कर रहा है। इसलिए यूज़र्स से अपील है कि यदि यह ऐप्स आपको कहीं भी नजर आता है तो उसकी तुरंत रिपोर्ट कीजिये ताकि और लोगों को ठगी से बचाया जा सके।

 साइबर अपराधों का बढ़ता हुआ दायरा देखकर सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसियां लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही हैँ और लोगों को सतर्क कर रही हैं। ऐसे में सभी यूज़र्स से अपील है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध ऐप को डाउनलोड करने से पहले साइबर दोस्त की इन सलाहों को जरूर मानें-

 ✒️फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स से बचें!

✒️‘5pit Trade’ जैसे ऐप असली ब्रोकिंग कंपनी बनकर ठग रहे हैं।

✅ केवल NSE/BSE जैसी साइट्स से वेरिफाइड ऐप्स डाउनलोड करें।

     इसलिए सतर्क रहें, सावधान रहें और  भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत साइबर दोस्त के द्वारा दी गई साइबर जानकारी को जानने के लिए @cybershalini you tube channel से और हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिये.

धन्यवाद 🙏🙏

द्वारा 

शालिनी कौशिक 

एडवोकेट 

कैराना (शामली )

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे रोकें अमिताभ बच्चन कॉलर ट्यून

साइबर ठग एलियन नहीं हैं -डरें नहीं -मुकाबला करें.

राजस्थान साइबर फ़्रॉड