बिजली बिल भी बना साइबर ठगी का माध्यम

आपकी बिजली काट दी जाएगी....... @cybershalini ✒️ आपने तुरंत अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया, तो आज आपकी बिजली काट दी जाएगी? ✒️ क्या ऐसा कोई कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप मैसेज मिला है आपको? साइबर ठगों ने साइबर ठगी में बिजली के बकाया बिल भुगतान कराने के नाम पर अब यह पेंतरा अपनाया है, जिसमें वे उन लोगों को निशाना बना रहे हैँ जिन्होंने अपने बिजली के बिलों का एक लम्बे समय से भुगतान नहीं किया है. आपके ही आसपास से कोई, या आपको ही कॉल कर कोई आपसे यह जानकारी प्राप्त करता है और फिर आपके पास व्हाट्सएप्प मैसेज, एस एम एस या कॉल आती है जिसमे आपसे कहा जाता है आपने तुरंत अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया, तो आज आपकी बिजली काट दी जाएगी? क्या ऐसा कोई कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप मैसेज मिला है आपको?अगर हां, तो आप ऐसे अकेले व्यक्ति नहीं हैं. बिजली बिल भुगतान के नाम पर लापरवाह और अनभिज्ञ उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट साइबर ठगों द्वारा हल्के किये जा रहे हैँ, खाली किये जा रहे हैं. अभी हाल ही में साइबर ठगों ने दिल्ली के एक डॉक्टर को बिज...