संदेश

1 रूपये क़ी डिमांड Cyber crime @cybershalini लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्या आपके पास भी आई है 1 रूपये क़ी डिमांड

चित्र
 क्या आपके पास भी आई है 1 रूपये की कॉल, यदि हाँ तो अंजाम आपने या तो भुगत लिया होगा या फिर किसी चतुराई से बच गए होंगे और अगर नहीं आई है तो अलर्ट हो जाइये. ये एक नया तरीका है साइबर ठगों द्वारा लोगों को ठगने का, जिसमें वे सिर्फ 1 रुपए का लेन-देन करके लोगों के बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते हैं और आपके द्वारा 1 रूपये का लेन देन करते ही साइबर ठग आपका पूरा खाता खाली कर देते हैं। साइबर अपराध रोज तरक्की के नए आयाम गढ़ रहे हैँ साइबर अपराधी आपके बैंक खातों में जमा धन को हड़पने के लिए दिमाग़ का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैँ । अब वे आपसे ओटीपी नहीं मांग रहे हैँ क्योंकि ओटीपी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जनता को बहुत सतर्क किया जा चुका है इसलिए बेवकूफ बनाना जरा मुश्किल हो रहा है जनता को, अब साइबर ठग आपसे सिर्फ एक रुपये भेजने की बात कहकर पूरा खाता साफ कर दे रहे हैं और इस नए पैतरैं में फंसकर कई लोग जीवनभर की कमाई गंवा चुके हैं। ➡️ आपसे करते हैं एक रूपये की डिमांड- ✒️ साइबर विशेषज्ञ और सीओ रामनगर सुमित पांडे के अनुसार - "ठग काफी प्रशिक्षित होते हैं। वे सबसे पहले लोगों को झांसे में लेने के लिए बीमा...