आपके UPI और WhatsApp पर मंडराता खतरा, हैकर्स से बचना है करें ये काम

( स्मार्टफोन पर मंडराते खतरे-फॉलो करें ये टिप्स ) आज करोड़ों लोग देश में स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हैं और डिवाइस आज जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हमारे स्मार्टफोन में पर्सनल बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट, प्राइवेट फोटोज समेत एक बड़ी संख्या में जरूरी डेटा स्टोर होता है. पैसों का लेनदेन से लेकर हर निजी जानकारी तक सब कुछ स्मार्टफोन के जरिए ही किया जा रहा है और इसी का असर है कि हैकर्स की नजरें भी स्मार्टफोन के कॉन्टेक्ट, अकाउंट आदि पर आकर टिक गई हैँ और इसीलिए यूजर्स की छोटी-सी गलती से हैकर्स पैसे से लेकर संवेदनशील जानकारी तक सब उड़ा लेने में सफल होते जा रहे हैं. इसलिए आज के डिजिटल युग में सुरक्षित रूप से डिजिटल रहने के लिए बचाइये अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से और फॉलो कीजिये नीचे दी गई टिप्स -- ➡️ आपका पासवर्ड हो मजबूत- मजबूत पासवर्ड डिजिटल युग में सफल रहने के लिए पहली जरुरी शर्त है. स्मार्टफोन, बैंक अकाउंट या सोशल मीडिया अकाउंट मजबूत पासवर्ड की दरकार रखते हैँ, अगर आपका पासवर्ड मजबूत है तो आपके स्मार्ट फोनके बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट आदि को हैक करना बहुत...