कस्टमर केयर नम्बर-गूगल सर्च फंस सकते हैँ साइबर फ़्रॉड में -1

         


गूगल आज एक ऐसे सर्च इंजन के रूप में अपनी जगह बना चुका है कि हम हर जानकारी को प्राप्त करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैँ और हमारी यही कमजोरी आज साइबर अपराधियों की नजर में है और इस कमजोरी का इस्तेमाल कर वे बहुत से लोगों के बैंक खाते खाली भी कर चुके हैँ.

अब इसी कड़ी में एक सर्च जो हम गूगल ब्राउज़र मे करते नजर आते हैँ, वह है कस्टमर केयर नंबर की खोज, जिसके बारे में साइबर विशेषज्ञ और एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच, इंदौर राजेश दंडोतियाबताते हैँ कि

" गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन है। यह सही-गलत जानकारी की जांच करने वाला प्लेटफॉर्म नहीं है। इसलिए गूगल पर दिखने वाला हर नंबर या जानकारी सही हो, ये जरूरी नहीं है। कस्टमर केयर नंबर हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या एप से ही लें।"

     इसलिए ध्यान रखें और कस्टमर केयर नम्बर ऑफिशियल वेबसाइट या एप्प पर ही सर्च करें. सतर्क रहिये-तभी सुरक्षित रहेंगे.

धन्यवाद 🙏👇

दैनिक भास्कर 30 अगस्त 2025 

द्वारा

शालिनी कौशिक

एडवोकेट

कैराना (शामली)



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे रोकें अमिताभ बच्चन कॉलर ट्यून

डिजिटल अरेस्ट -सम्पूर्ण जानकारी

साइबर ठग एलियन नहीं हैं -डरें नहीं -मुकाबला करें.