गूगल पर नजर आ रहे फर्जी कस्टमर केयर नंबर की पहचान -3



आपको इस तथ्य को समझना होगा कि जो असली आधिकारिक कस्टमर केयर एजेंट होता है वह कभी भी आपसे आपकी सेंसिटिव जानकारी नहीं मांगता हैं।

हमारे साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर, उत्तर प्रदेश पुलिस श्री राहुल मिश्रा जी कहते हैँ कि इस फैक्ट को विस्तार से समझने के लिए आप उपरोक्त ग्राफिक को देखिये, अगर कोई व्यक्ति आपसे ऊपर दिए गए ग्राफिक में दी गई जानकारियां मांगता है तो समझ लें कि वह फ्रॉड कॉल है-

➡️ फेक कस्टमर केयर की 5 मुख्य पहचान-
✒️ अगर UPI पिन, OTP या पासवर्ड मांगे।
✒️ अगर बिना जांच के तुरंत समाधान दे।
✒️ अगर दबाव डालकर जल्दी फैसला करवाए।
✒️ अगर स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करने को कहे।
✒️ अगर गूगल फॉर्म में पर्सनल डिटेल भरने को कहे।

 हम लगातार आपके लिए गूगल सर्च के साइबर खतरे लेकर आ रहे हैँ और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारियों से कोई भी फायदा नजर आता है तो हमारे उत्साहवर्धन हेतु हमारे ब्लॉग को फॉलो और चैनल को सब्सक्राइब कीजिये, पोस्ट को लाइक कीजिये और अपना अनुभव शेयर कीजिये ताकि अन्य लोग भी आपके अनुभव से लाभान्वित हों और साइबर अपराध के घेरे में न आएं.

सतर्क रहिये-सुरक्षित रहेंगे.

धन्यवाद 🙏

आभार 🙏👇

       दैनिक भास्कर -30 अगस्त 2025 

द्वारा

शालिनी कौशिक

एडवोकेट

कैराना (शामली)


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कैसे रोकें अमिताभ बच्चन कॉलर ट्यून

डिजिटल अरेस्ट -सम्पूर्ण जानकारी

साइबर ठग एलियन नहीं हैं -डरें नहीं -मुकाबला करें.