Pension Scam- बुजुर्गो पर ऐसे भी वार कर रहे साइबर अपराधी
साइबर मामलों में दिनों दिन बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों की बड़े पैमाने पर शुरुआत की गई, जिससे छोटे स्तर पर ही सही किन्तु लोगों को इस अपराध से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हो रही है, जिसके कारण साइबर ठग ठगी करने के लिए नित नये तौर तरीकों को अंजाम दे रहे हैं। सरकार द्वारा अब साइबर स्कैम के एक नए तरीके के बारे में बुजुर्गो को चेतावनी जारी की जा रही है. जिसमें सरकार कह रही है कि-
➡️ जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट बुजुर्गो का सहारा-
यह सर्टिफिकेट पेंशन लेने वाले लोगों का सहारा होता है, पेंशन का फायदा लेने के लिए उन्हें जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। साइबर ठग अब इस प्रमाण पत्र को ही निशाना बना रहे हैँ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर शिकार बना रहे हैँ और कह रहे हैं कि
" अगर आप आगे भी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी सही समय पर जमा कर दीजिए, वरना पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा। "
➡️ यूँ फंस जाते हैं बुजुर्ग पेंशन स्कैम में-
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस यानी सीपीएओ के मुताबिक-
"व्हाट्सएप के जरिए लोगों को इस तरह के मैसेज भेजे जाते हैं और फिर उन्हें पेंशन बंद होने का डर दिखाया जाता है। जब लोग साइबर धोखेबाज की बातों में फंस जाते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी और बैंकिंग डिटेल साइबर अपराधियों को दे देते हैं तो इसके बाद लोगों के साथ साइबर स्कैम को अंजाम दिया जाता है। साइबर धोखेबाज लोगों को कहते हैं कि आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की अंतिम तारीख नजदीक आ गई है और अब वो पुराना हो गया है। ऐसे में जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट को अपडेट करना होगा। "
➡️ ऐसे करें खुद का बचाव-
🌑 सोशल मीडिया से आये अनजान किसी भी लिंक को न करें क्लिक-
पेंशन स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए सोशल मीडिया के जरिए आए किसी भी अनजान मैसेज या फिर लिंक पर क्लिक मत कीजिये.
🌑 किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी साझा न करें-
व्हाट्सएप पर या फिर कॉल और मैसेज के जरिए किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी साझा मत कीजिये.
🌑 पेंशन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए अधिकृत बैंक और सीपीएओ ही विश्वसनीय केंद्र-
पेंशन या जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी अगर आपको हासिल करनी है तो हमेशा अधिकृत बैंक और सीपीएओ से ही संपर्क कीजिये.
ध्यान रखिये, बुजुर्ग और महिलाएं साइबर ठगों के सबसे आसान शिकार हैँ जो दूसरों की मीठी मीठी बातों में आसानी से आ जाते हैँ. बुजुर्ग और महिलाएं साइबर ठगों के शिकार न बनें इसके लिए इनके परिजनों और हित चिंतकों को इनका साथ तो देना ही होगा,साथ ही, बुजुर्गो और महिलाओ को भी समझदारी से काम लेना होगा, उन्हें विश्वसनीय व्यक्ति या स्रोत से ही जानकारी हासिल कर कार्य करना होगा और अगर कोई विश्वास के लायक न मिले तो स्थानीय पुलिस या साइबर सेल से सहायता लेनी होगी.
अपनी समस्या हमारे ब्लॉग cyberdigital28.blogspot.com के कमेंट सेक्शन में लिखें या व्लॉग @cybershalini पर शेयर करें. ब्लॉग को फॉलो और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें.
सतर्क रहिये- सुरक्षित रहेँगे.
धन्यवाद 🙏🙏
आभार 🙏👇
7 अक्टूबर 2024
द्वारा
शालिनी कौशिक
एडवोकेट
कैराना (शामली )
Very nice pension scam information, thanks 🙏🙏
जवाब देंहटाएंThanks to comment 🙏🙏
हटाएं